जुरहरा पुलिस ने 5 ठग बदमाशों को किया गिरफ्तार, चार एंड्रॉयड फोन, 6 सिम, 18 एटीएम, दो फर्जी आधार और एक कार बरामद
जुरहारा (भरतपुर,राजस्थान/ लोकेश खंडेलवाल) कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने 5 ऑनलाइन ठग बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार एंड्राइड फोन 6 सिम कार्ड दो फर्जी आधार कार्ड सहित 18 एटीएम कार्ड तथा एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी को जप्त करने सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए पांच ठग बदमाशों में दो ठग बदमाश अंतर्राज्यीय है। जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जुरहरा थानाधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि हरियाणा की तरफ से एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी सफेद रंग आ रही है जिसमें पांच युवक बैठे हुए हैं जो भोले भाले लोगों को ओएलएक्स पर सस्ते दामों में वाहन बेचने का विज्ञापन डाल कर ठगी कर अपने खाते में पैसे डलवाने का काम करते हैं और आज वह किसी पार्टी को जुरहरा में बुलाने वाले हैं इस सूचना पर पंचायत घर के सामने सहसन मोड कस्बा जुरहरा पर नाकाबंदी प्रारंभ की दौरान नाकाबंदी मुखबिर के बताए अनुसार गाड़ी स्विफ्ट डिजायर पुन्हाना की तरफ से आई वह नाकाबंदी को देखकर चालक गाड़ी को वापस पुन्हाना की ओर मोड़ने लगा तब तक पीछे से एक ट्रैक्टर ट्रॉली आने से कार वापस घूम नहीं सकी पुलिस जाब्ते ने तत्परता से घिरा देखकर स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे पांचो युवकों ठग बदमाशों को मौके से ही पकड़ लिया। जिनके कब्जे से चार एंड्रॉयड फोन 6 सिम कार्ड दो फर्जी आधार कार्ड 18 एटीएम कार्ड तथा एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी को जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा ठग बदमाशों से बरामद किए मोबाइलों को चेक किया गया तो सभी मोबाइल एंड्राइड सेट में ओएलएक्स का ऐप डला हुआ है तथा भिन्न-भिन्न लोगों के मोबाइलों पर अलग-अलग किस्म के वाहन सस्ती दरों पर बेचने के विज्ञापन डाले हुए हैं तथा आर्मी अफसरों की फर्जी आईडी बनी हुई है तथा आर्मी अफसरों को आर्मी की यूनिफॉर्म में राज्य कार्य करते हुए दिखाया हुआ है तथा आर्मी अफसरों की आईडीयो पर वाहन बेचने के विज्ञापन ओ एल एक्स पर डाले हुए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश वसीम के मोबाइल के विभिन्न ऐप को चेक किया गया तो आर्मी अकाउंट नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग राशि की आमद अंकित है इसी तरह सख्त नासिर के मोबाइल में आर्मी अधिकारी वीरेंद्र कुशवाहा नाम से फर्जी कैंटीन कार्ड बनाकर टीवीएस मोटरसाइकिल का ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन डला हुआ है तथा मन्नान के मोबाइल पर गूगल पे पर विभिन्न ट्रांजैक्शन अंकित हैं।
30 अप्रैल को कोटक बैंक के अकाउंट खाते नंबर पर रुपए क्रेडिट होना अंकित है तथा आर्मी अफसर बनकर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन भी डाला हुआ है। इसी प्रकार गिरफ्तार ठग वकील के मोबाइल में भी ओएलएक्स पर आर्मी अफसर बनकर वाहन बेचने के फर्जी विज्ञापन डाले हुए हैं तथा गूगल पर के जरिए एचडीएफसी बैंक खाते से रुपए क्रेडिट ब डेबिट अंकित है। इसी तरीके से अन्य मोबाइलों में भी ओएलएक्स के विज्ञापन डाले हुए हैं सभी पांचों बदमाशों से इस संबंध में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया तो बताया कि ओ एल एक्स पर सस्ती दर में वाहन बेचने का विज्ञापन डालते हैं एवं एक संगठित गिरोह बनाकर पैसे निकालने का काम करते हैं पांचों ठगों का फर्जी सिम के जरिए ओएलएक्स साइट पर आर्मी अफसरों की फर्जी आईडी बनाकर सस्ती दर में गाड़ियां बेचने का विज्ञापन डाल कर भोले भाले लोगों को फंसा कर गूगल पर तथा अन्य पेटीएम बैंक ऐप के जरिए खाते में पैसे डलवा कर अनुचित लाभ प्राप्त करना तथा अपने कब्जे में जाली सिम रखने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है।
जुरहरा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर वसीम अहमद पुत्र इस्माइल जाति मेव उम्र 21 वर्ष निवासी ऊचंकी थाना कैथवाड़ा, मोहम्मद नासिर पुत्र समसुद्दीन जाति मेव उम्र 20 वर्ष निवासी ऊचंकी थाना कैथवाडा ,सैकूल पुत्र समसुद्दीन जाति में उम्र 25 वर्ष निवासी ऊचंकी थाना कैथवाडा, मन्नान पुत्र हारून जाति में उम्र 21 वर्ष निवासी रनियाला खुर्द थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा, वकील अहमद पुत्र हारून जाति में उम्र 19 वर्ष निवासी रनियाला खुर्द थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।