हरा भरा तालाब अभियान के तहत किया पौधरोपण

Jun 12, 2021 - 22:58
 0
हरा भरा तालाब अभियान के तहत किया पौधरोपण

 मकराना (नागौर,राजस्थान)  जिला कलक्टर नागौर डॉ. जितेंद्र कुमार साेनी के निर्देशानुसार जनसहयाेग द्वारा नाडी-तालाबाे के विकास व हरियाली हेतु नवाचार के रूप में हरा-भरा तालाब अभियान के तहत मकराना उपखंड की बरवाली पंचायत के बरवाला ग्राम में मकराना उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी द्वारा विधिवत रूप से अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर एसडीएम जैदी, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, विकास अधिकारी धनसिंह राठाैड, सरपंच महेश जांगिड, पंचायत समिति के सहायक अभियंता महावीर बांगड़ा, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश द्वारा पाैधराेपण कर अभियान का आगाज किया।

इससे पूर्व अधिकारियों व ग्रामीणों ने तालाब में खुदाई कर मिट्टी उठाकर श्रमदान भी किया। एसडीएम जैदी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अभियान के तहत तालाब के आसपास साफ सफाई रखने व हरियाली हेतु जनसहयाेग से पाैधराेपण कर उनकी पुरी सार संभाल आदि कार्य होंगे। जिसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित हैं। एसडीएम ने अधिकाधिक पाैधराेपण पर जाेर देते हुए कहा कि धरती पर जीवन में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण योगदान हैं।  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण तालाब व आसपास में स्वच्छता, तालाब में पानी की आवक, पौधरोपण कर उनकी सार संभाल आदि कार्यों में योगदान देकर मिसाल पेश करें ताे गांव को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति दो तीन पेड़ लगाकर उनकी अपने पुत्र की तरह देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर पंचायत समिति कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश, ग्राम विकास अधिकारी बूद्ध सिंह, पंचायत सहायक वीरेन्द्र, चालक जयसिंह , दिनेश पारीक, गोपाल स्वामी,  कैलाश गाैड, महावीर सिंह, संग्राम सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।

  • रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................