पुलिस ने डीग उपखंड के ग्रामीण अंचल में किया फ्लैग मार्च

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के 29 अगस्त को होने वाले चुनावों में निष्पक्ष और शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को सीओ मदनलाल जैफ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने उपखण्ड के समूचे ग्रामीण अंचल में फ्लैग मार्च कर लोगो को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया।थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार पुलिस की 21 मोबाइल टीमो,8 सुपरवाइजर दलो ,और आर ए सी के 80 जवानों ने ड़ीग कस्बे से प्रारंभ कर बहज, कोरेर कासोट ,सिनसिनी, जनूथर, दांतलोठी, जाटोली थून होते हुए खोह क्षेत्र सहित सभी संवेदनशील मतदान क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।






