सैनी विकास महा समिति रामगढ़ ने मुख्य मंत्री का जताया आभार और एसडीएम का किया सम्मान

Jul 8, 2020 - 01:20
 0
सैनी विकास महा समिति रामगढ़ ने मुख्य मंत्री का जताया आभार और एसडीएम का किया सम्मान

रामगढ़,अलवर
रामगढ़- सावित्री ज्योति बाई फुले के जन्मदिन 3 जनवरी को महिला शिक्षक दिवस के रूप में घोषणा करने और राज्य के प्रत्येक जिले में एक सरकारी स्कूल का नाम महात्मा ज्योतिराव फुले और महिला स्कूल का नाम सावित्री ज्योति बाई फुले के नाम रखने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का जताया आभार और एसडीएम का किया सम्मान।  आज सैनी विकास महा समिति के बैनर तले अमित वर्मा के नेतृत्व में प्रधान सूबेदार हरभजन सिंह की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार की और से मां सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस 3 जनवरी को महिला शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की आदेश तथा जिले के एक एक विद्यालय का नाम फुले दंपतियों  के नाम पर रखने के सरकार के फैसले एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों और दलितों के विकास के लिए चलाई गई

विभिन्न योजनाओं से खुश होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार का पिछड़े एवं दलित आदिवासियों की तरफ से आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया और रामगढ़ एसडीएम रेनू मीणा को साफा बंधवाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुखबीर वर्मा, दिनेश खटीक, आकाश मीणा, इमरान खान, रवि वर्मा,एडवोकेट मुकेश चौधरी, सैनी महासमिति के महासचिव गोविंद सैनी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दया किशन सैनी, सुरेश सैनी स्टांप वेंडर, सुरेंद्र राघव, तरुण,ताराचंद सैनी, अनिकेत सैनी सहित अनेक दलित व पिछड़े समाज के लोग मौजूद रहे।

  • संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow