गोविंदगढ़ महाविद्यालय में गांधीजी की स्मृति में शहीद दिवस मनाया
गोविंदगढ़ (अलवर)
गोविंदगढ़ महाविद्यालय में गांधीजी की स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया । प्राचार्य डॉ संजय कुमार जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।उन्होंने गांधी जी के दर्शन एवं मूल्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ दीपक चंदवानी जी ने आमंत्रित अतिथि के रूप में शिरकत की एवं मंच संचालन किया । चंदवानी जी ने विद्यार्थियों को गांधी जी के अवदान से अवगत कराया ।
2 मिनिट मौन के साथ गांधीजी के प्रिय भजन " वैष्णव जन तो तैने कहिए " का गायन हुआ ।जलपान के पश्चात् आमंत्रित अतिथि निष्ठा नारंग जी ने आरंभिक जर्मन भाषा सिखाई एवं भाषिक बहुलता व विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार एवं हिमांशु अवस्थी ने बताया की आज का कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणाप्रद व मनोरंजक रहा । दीपक जी ने "जीना इसी का नाम है " गीत के साथ समाँ बांधा ।कार्यक्रम में संकाय सदस्य मोनिका ,राजेश जी ,लक्ष्मीनारायण जी ,पाठक जी,कोमल जी ,शूरवीर, बिट्टू, बलविंदर उपस्थित रहे । मध्याह्न भोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।