इन्वर्टर बैटरी ठीक करने के नाम पर ठग ने रिटायर फौजी से 16 हजार रूपये कि ठगी कर बनाया शिकार
अलवर में एक सेवानिवृत्त फौजी को ठगी का शिकार बनाने का मामला प्रकाश में आया है।अलवर साइबर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मूंग सका में जनता कालोनी निवासी उमाशंकर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर में इनवेंटर बैटरी लगी है जो खराब हो गई थी इसकी कम्पनी से शिकायत करने के लिए उमाशंकर ने गूगल सर्च कर नम्बर लिया नम्बर पर फोन किया तो कहां बैटरी ठीक करने वाला घर आ जायेगा इसके लिए फार्म लिटी पूरी करनी होगी कहां 5 हजार रूपये आपको डालने होगे फौजी ने 5 हजार रूपये का आनलाइन भुगतान कर दिया इसके बाद ठग ने एक लिंक भेजा कहां कि उस पर 16 हजार रूपये डाल दो यह आपके खाते से नहीं कटेंगे इसकी चिंता मत करो यह कम्पनी कि प्रक्रिया है उसके कहने पर फौजी ने वैसा ही कर दिया और पैसे खाते कट गये खाते में 16 हजार रूपये हि थे जो पूरे साफ हो गये । जिसकी पीड़ित फौजी ने साइबर थाना पुलिस मे शिकायत दी फौजी ने यह भी कहा कि ठग ने रकम लेने के बाद गाली गलौज की फोन पर व्यक्ति जैसा बोलता गया फौजी ने वैसे ही डिटेल देना और मोबाइल पर क्लिक करना शुरू कर दिया इसके बाद उसके खाते से 16 हजार रूपये निकल गये ।
- अनिल गुप्ता