एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर सैण्ड स्टोन कारोबार की उन्नती की मांग की

Aug 6, 2020 - 02:19
 0
एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर सैण्ड स्टोन कारोबार की उन्नती की मांग की

बयाना भरतपुर

बयाना 05 अगस्त। यहां के पत्थर कारोबारीयों व खनन कारोबार से जुडे लोगों ने बुधवार को भाजयुमों के अध्यक्ष रहे रिषी बंसल व विधानसभा प्रत्याशी रही डाॅ. रितु बनावत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुनील आर्य को प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर यहां के प्रसिद्ध सैंड स्टोन के कारोबार के विकास व उन्नती की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय रीको औधोगिक संघ के महामंत्री विष्णु सिंघल व पत्थर कारोबारी महेन्द्र कुमार, महादेवा, लोकेन्द्र नारायणसिंह पीयूष, केतन बंसल, जीतू व मनीष आदि भी मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया है कि दिल्ली व आगरा के लाल किला, संसद भवन व और राष्ट्रपति भवन जैसी अनेक एतिहासिक इमारतों किलों, व महलों एवं मंदिरों के निर्माण आदि में बयाना के प्रसिद्ध पहाडपुर सैंड स्टोन पत्थर का उपयोग किया गया है और अब अयोध्या में बनने वाले रामजन्म भूमि के निर्माण में भी इस पत्थर का बडे पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। किन्तु सरकार व लाल फीताशाही और बाबूशाही की मनमानी के चलते यहां की पत्थर खदानों को प्रतिबंधित वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में शामिल कर वहां पत्थर खनन कार्य को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है और लीज आवंटन से संबंधित पत्रावलियों का भी वर्षों से निस्तारण नही किया जा रहा है। जिससे अब इस विश्व प्रसिद्ध पत्थर कारोबार का अस्तित्व ही संकट में पड गया है। लाखों परिवार बेरोजगारी से जूझ रहे है। ज्ञापन में यहां के प्रसिद्ध सैंड स्टोन को सरकारी प्रतिबंध से मुक्त कर वहां खनन लीज के आवंटन किए जाने की मांग करते हुए बताया है कि इससे लाखों परिवारों को ध्ंाधा रोजगार मिलेगा। वहीं सरकार को भी करोडोे रूप्ए के राजस्व व राॅयल्टी की आमदनी होगी।   

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow