मौसम हुआ सुहाना, झरनों पर उमडी सैलानीयों की भीड

Aug 23, 2020 - 01:24
 0
मौसम हुआ सुहाना, झरनों पर उमडी सैलानीयों की भीड

बयाना,भरतपुर 
बयाना (22 अगस्त)। मानसून के सीजन में शनिवार को सुबह से ही आसमान में काली घटाऐं छाए रहने व दिनभर रिमझिम फुहारें बरसते रहने से इस दिन मौसम काफी सुहावना बना रहा था। सुहाने मौसम और बाजारों व सरकारी कार्यालयों की छुट्टी के चलते इस दिन यहां की विभिन्न प्राकृतिक व रमणीक स्थलों एवं झरनों पर सैलानीयों की सुबह से शाम तक भीडभाड बनी रही। इन लोगों ने प्राकृतिक झरनों व कुंडों में स्नान के साथ प्राकृतिक नजारों का भी लुत्फ उठाया।

इस दिन कस्बे के पहाडों के बीच स्थित प्राकृतिक सप्त कुंडों व कमल कुंड, इमलिया कुंड, शेरगढ के काला झरना, ग्वालखोह व धु्रव घटा सहित गांव दर्र बराहना स्थित प्राकृति झरना एवं बंधबारैठा बांध एवं वहां की उंची पहाडी पर बने प्राचीन किशन महल आदि स्थानों पर दिनभर सैलानीयों की भीडभाड बनी रही। कई लोग अपने अपने परिवार सहित टोलीयों के रूप में पहुंचे। रविवार को भी अवकाश का दिन होने से इन स्थलों पर सैलानीयों की भीडभाड बनी रहने की संभावना है। इधर यहां के रीको औधोगिक संघ के अध्यक्ष दिनेश सूपा, पूर्व पार्षद प्रदीप चैधरी व भाजपा नेत्री रितु बनावत एवं भारतीय जनता मजदूर ट्रैड यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपकिशोर सेजवाल व युवा मोर्चा नेता रिषी बंसल आदि ने इन प्राकृतिक रमणीक स्थलों तक आने जाने के लिए सडक मार्ग बनवाए जाने व इन स्थलों को प्र्यटन स्थलों के रूप मेें विकसित करने के उपाए किए जाने की भी मांग की है। जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow