दो घूसखोर SDM एक साथ  ट्रैप, दौसा के SDM पुष्कर मित्तल को 5 लाख की रिश्वत लेते व बांदीकुई की SDM पिंकी मीणा को 10 लाख मांगते पकड़ा

Jan 14, 2021 - 03:18
 0
दो घूसखोर SDM एक साथ  ट्रैप, दौसा के SDM पुष्कर मित्तल को 5 लाख की रिश्वत लेते व बांदीकुई की SDM पिंकी मीणा को 10 लाख मांगते पकड़ा

दौसा (राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) 

जयपुर एसीबी ने दौसा में बड़ा धमाका किया है घूसखोर बांदीकुई SDM पिंकी मीणा और दौसा SDM पुष्कर मित्तल को ट्रैप किया है. एसीबी की टीम ने दोनों को  रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. एसीबी की यह कार्रवाई DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर हुई है. कार्रवाई को ASP नरोत्तम वर्मा और  CI नीरज भारद्वाज ने अंजाम दिया है।

दौसा में बुधवार को एसीबी ने 2 एसडीएम को 5 लाख की रिश्वत लेते और 10 लाख की मांग करते पकड़ा है। इनमें बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल हैं। एसीबी ने पुष्कर मित्तल को दौसा स्थित सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जबकि, बांदीकुई एसडीएम ऑफिस से पिंकी मीणा को रिश्वत की मांग करते गिरफ्तार किया गया।
एसीबी एसडीएम पिंकी मीणा को दौसा एसडीएम के आवास पर लेकर आई। यहां बंद कमरे में दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर एसीबी पूछताछ कर रही है। इस मामले में दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल भी शक के घेरे में हैं।

सड़क निर्माण का काम करने वाली एक कंपनी से घूस मांगी थी

मिली जानकारी के अनुसार दौसा जिले के दोनों Ras अफसरों ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) के ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। इस दौरान कपंनी पदाधिकारी कई बार समझाते रहे कि वे घूस देने की स्थिति में नहीं है. इस पर  इन दोनों अफसरों का कहना था कि खर्चा करोगे तो काम शुरू होने से पेमेंट बनने तक किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी अगर ऐसा नहीं करोगे तो भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है

जानकारी लीक होने की संभावना के चलते जयपुर की टीम ने किया ट्रैप

इस पर पीड़ित एसीबी के पास पहुंचे और एसीबी को सूचना दी तो एसीबी ने बुधवार सवेरे दोनों अफसरों को रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने जयपुर की टीम के साथ ट्रैप इसलिए प्लान किया क्योंकि दौसा टीम से अगर कहीं ट्रैप की जानकारी लीक हो जाती तो इसका मिस यूज हो सकता था

दौसा एडीएम ऑफिस में हड़कंप, कर्मचारी हुए गायब

एसडीएम के रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी गायब हो गए। कार्यालय सूना पड़ा है। वहां इक्का-दुक्का कर्मचारी फाइलों को समेटने में लगे हैं। वहीं, बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में भी ज्यादातर कर्मचारी निकल गए हैं। एक जिले में दो एसडीएम के रिश्वत लेते पकड़े जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले के ज्यादातर सीनियर अधिकारी ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं।

दौसा एडीएम ऑफिस से एसीबी की टीम कुछ फाइल्स लें गई हैं।
दौसा एसडीएम: एक हफ्ते पहले ही फिर से काम पर आए थे
नगर परिषद का चुनाव होने के बाद एसडीएम पुष्कर मित्तल कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया था। अभी कार्यालय ज्वाइन किए हुए एसडीएम को 1 सप्ताह भी नहीं हुआ है। इससे पहले एसडीएम के खिलाफ विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन भी दिया था। कलेक्टर को ज्ञापन देकर उस में शिकायत की थी कि एसडीएम ने रिश्वतखोरी का खुला खेल चालू कर रखा है।
बांदीकुई एसडीएम: पिंकी मीणा ने पहली बार में आरएएस क्लीयर किया
पिंकी मीणा चौमुं जिले के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। जिन्होंने अपने स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल से ही पूरी की है। पिंकी के पिता किसान हैं। पिंकी पढ़ने में काफी होशियार रहीं हैं। उन्होंने पहली बार में ही आरएएस की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल नहीं होने के कारण इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं। इसके बाद 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लीयर की। जिसके बाद पहली पोस्टिंग टोंक मिली थी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................