फर्जी सिम कार्डों से आनलाईन ठगी को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार,3 फर्जी सिम कार्ड, 2 ATM कार्ड,4 लाख 30 हजार रुपए जब्त
डीग जिले की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। ठग के कब्जे से 3 फर्जी सिम कार्ड, 2 ATM कार्ड, 4 लाख 30 हजार रुपए और एक बाइक जब्त की है। आरोपी ठगी की रकम लेकर जा रहा था।
गोपालगढ़, डीग
डीग जिले की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने ठगी की रकम लेकर जा रहे एक ठग को गिरफ्तार किया है। ठग के कब्जे से 3 फर्जी सिम कार्ड, 2 ATM कार्ड, 4 लाख 30 हजार रुपए और एक बाइक जब्त की है।
थाना अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया- एएसआई रामगोपाल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पहाड़ी की तरफ से एक व्यक्ति ठगी की रकम लेकर गोपालगढ़ की तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस का जाब्ता पीलसू मोड़ पहुंचा और नाकाबंदी शुरू कर दी। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार एक व्यक्ति नाकाबंदी पर पहुंचा और वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने व्यक्ति का पीछा कर उसे पकड़ा। उसने अपना नाम इसदीन निवासी बसोली थाना कैथवाड़ा बताया। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से 3 फर्जी सिम कार्ड, 2 ATM कार्ड, 4 लाख 30 हजार रुपए बरामद हुए। दो एटीम एयू स्माल फाईनेंस बैंक का गोल्ड डेबिट कार्ड, दूसरा एटीएम आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड एवं तीन सिमो पहली सिम .जियो, दूसरी सिम एयरटेल, तीसरी सिम एयरटेल 5जी मिली । सिमो व एटीएम कार्डो के बारे मे पूछने पर कोई संतुष्ट पूर्ण जबाव नही दिया ।
आरोपी से सिम के बारे में पूछा तो, उसने बताया की वह फर्जी सिम है, जिनसे वह ठगी करते हैं। जिनका उपयोग ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर एवं सैक्सटार्शन के जरीये लोगो से ठगी करने के काम मे लेते है । इस काम को करने में मेरे लडके हारिस व हसन व अन्य भी मेरा साथ देते है ।और उसके के पास मिले एक थैले में कुल 430000 रूपये मिले जिनके बारे में पूछा तो बताया कि ये रूपये हमारे द्वारा लोगों से धोखधडी कर ठगी करने के रूपये हैं । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,आईपीसी मे मामला दर्ज कर मुलजिम से पूछताछ व जाँच जारी है।