राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर घुमन्तू परिवारो के बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए तथा योग्य बनाने की अवधारणा की प्रस्तुत
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर घुमंतू परिवारों के बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए तथा उन्हें योग्य बनाने की अवधारणा प्रस्तुत की गई। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक माननीय दुर्गादास की प्रेरणा से भरतपुर जिले में गोविन्द गुप्ता, शंकर अग्रवाल तथा वीरेन्द्र बिष्ट द्वारा वर्ष 2012 में आदर्श विद्या मंदिर, रंजीत नगर में कार्य व्यवस्था के तहत विद्यालय भवन के 4 कमरों में महाराणा प्रताप छात्रावास की स्थापना की गई थी। इसके तहत छात्रावास में घुमंतू परिवारों के बच्चों के लिए रहने, खाने-पीने तथा पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था सामाजिक सहयोग से शुरू हुई। धीरे धीरे बच्चों की संख्या बढ़ती गई तो यह भवन छोटा महसूस होने लगा। महाराणा प्रताप छात्रावास समिति ने निर्णय लिया कि सामाजिक सहयोग से इन बच्चों के लिए अपना निजी बड़ा भवन तैयार किया जाए। इसी सोच को साकार करने के लिए 4,800 वर्ग फीट में दो मंजिला भवन निर्माण की शुरुआत की गई । भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सोमवार दिनांक 8 जुलाई को गृह प्रवेश के लिए अखंड रामायण पाठ की शुरुआत की गई, जिसका आज 9 जुलाई को समापन हुआ। समापन के बाद आरती और उसके बाद हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में घुमंतू परिवारों की कन्याओं और छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में गोविन्द गुप्ता, शंकर अग्रवाल, संजय , बीरेंद्र बिष्ट, मुकेश, मंगतूराम अमित , किशोर खंडेलवाल तथा महाराणा प्रताप छात्रावास से जुड़े हुए अन्य समाज सेवियों ने भाग लिया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय