प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बाठेरडा कलां में 76 पट्टे गए वितरित

Nov 26, 2021 - 01:08
 0
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बाठेरडा कलां  में 76 पट्टे गए वितरित

वल्लभनगर (उदयपुर, राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाठेरडा कंला गांव में गुरुवार को प्रशासन गांव के संग शिविर उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। जिसमें राजकीय योजना एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ दिया गया। शिविर में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा पहुचे। विभागवार योजनाओ की जानकारी ली गई व अन्य दिशा निर्देश दिये गये।
पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी रामलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बाठेरडा कंला में आयोजित शिविर में 76 लाभार्थी परिवार को आवास पट्टे , दो परिवार को खाद्य सुरक्षा से जोड़ना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थी की स्वीकृति , जन्म मृत्यु के 05 प्रमाण पत्र जारी, 45 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, 2 लाभार्थी के राजस्व रिकार्ड में शुद्धिकरण, पट्टा नवीनीकरण 2, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7 लाभार्थियों को लाभ दिया गया।  आबादी विस्तार  बटवारा संबंधित 02 मामलों का निस्तारण, सीमा ज्ञान के 18 मामले निस्तारण, रास्ते संबंधित प्रकरण 10 मामलों का निस्तारण, नामांतरण के 38 मामलों का निस्तारण, 20 लाभार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करना , 15 मूल निवास, 70 लाभार्थी को राजस्व प्रति उपलब्ध कराना, गांव में राजकीय परियोजनार्थ भूमि आवंटन करना, एक परिवार को पालनहार योजना से जोड़ना , एक विधवा पेंशन स्वीकृत, 10 किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाया गया। कृषि विभाग द्वारा 25 मृदा नमूनों का संग्रहण 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग द्वारा 5 हेड पंप रिपेयरिंग, शिविर  चिकित्सा विभाग द्वारा 94 व्यक्तियों का हाथ और उपचार किया  गया व परिवहन विभाग से 04 पास जारी किए गये। शिविर में तहसीलदार छगन लाल रेगर , सहायक विकास अधिकारी रामलाल,  ग्राम विकास अधिकारी रामदीन मीणा, सरपंच गंगा देवी मियावत,पूर्व सरपंच धर्मराज मियावत,अर्जुन सिंह सारंगदेवोत, कनिष्ठ सहायक रंजीत तेली, राजगार सहायक धनराज मेघवाल,काना पिटीआई एवं वार्ड पंच बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 
वहीं जिला कलेक्टर से चांदनी हरिजन की ने अपनी विधवा पेंशन चालू कराने का निवेदन किया जिस पर जांच करने पर प्रार्थी का जन आधार कार्ड में नाम नहीं जुड़ा हुआ पाया जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देशन पर तुरंत कार्रवाई कर ई-मित्र से जनआधार कार्ड में नाम जुड़वा कर विधवा पेंशन का आवेदन तैयार किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है