गंगापुर के युवा मुकेश सिंह को मिलेगा शिक्षक पुरस्कार

भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यरत व्याख्याता मुकेश सिंह बड़वा को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम और विद्यालय की सहशैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए राज्य सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा। गत वर्ष शिक्षक सम्मान प्राप्त कर चुके व्याख्याता साथी योगेश दाधीच ने बताया कि निर्वाचन सुपरवाइजर, कोरोना वेक्सिनेशन, कोविड ड्यूटी में निष्ठापूर्वक कार्य करने के साथ शिक्षा में नवाचार करने वाले सिंह को यह सम्मान जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। युगीन साहित्य प्रवाह सहित विभिन्न शैक्षिक, साहित्यिक संगठनों और प्रबुद्धजन ने बधाई दी है। प्रवाह के संरक्षक पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल दाधीच ने कहा कि सिंह शिक्षक पुरस्कार के लिए योग्य व्यक्ति है, उनके कार्य से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।






