बांकली-खिवांदी बांध की सिंचाई के लिए पहली पाण के लिए छोड़ा पानी

दो पाण सिंचाई के लिए बैठक में निर्णय

Nov 15, 2023 - 18:22
 0
बांकली-खिवांदी बांध की सिंचाई के लिए पहली पाण के लिए छोड़ा पानी

तखतगढ़ (पाली/बरकत खान) निकटवर्ती  बांकली-खिवांदी बांध की पहली पाण के लिए पानी खोला गया है। दो पाण 15-15 दिन - तक चलेगी। जल संसाधन विभाग के कनिष्ट अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि लंबे समय के बाद पानी की आवक को देखते हुए पहली पाण के लिए पानी खोला गया है।दरअसल, सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय के 10 किमी दूर तखतगढ़ मार्ग स्थित बांकली-खिवांदी बांध इस बार बिपरजॉय तूफान के कारण पहली बार पानी से लबालब हो गया। पानी की आवक के बाद किसानों को चेहरे खिले।
जल वितरण कमेटी की बैठक में निर्णय– जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष व एसडीएम  हरिसिंह देवल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को बांकली और बालूपुरा के लिए सिंचाई के लिए मुख्य कैनाल में पानी छोड़ा जाएगा। जिसमें बांकली और बलूपुरा के किसानों पहली व दूसरी पाण के लिए पन्द्रह -पन्दह  दिन तक पानी मिलेगा। जबकि जाणा के लिए माइनर बंद रहेगा। दोनों पाण समाप्त होने पर पुनः एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी। उक्त बैठक में निर्णय के अनुसार नहर खोला जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................