विधायक सुखवंत सिंह के निर्देश पर अटल प्रगति पथ योजना अंतर्गत अलावडा की क्षतिग्रस्त मार्गों का किया निरीक्षण

रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
राज्य सरकार द्वारा बजट 2025-26 में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों और कस्बों में अटल प्रगति पथ बनवाने की घोषणा की गई थी। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग से पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों के आबादी क्षेत्र के कच्चे और क्षतिग्रस्त मार्गों को बनवाने के प्रस्ताव मांगे हैं। इसी के अंतर्गत सोमवार को विधायक सुखवंत सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग रामगढ़ की सहायक अभियंता खुशबू मीणा और कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा द्वारा कस्बा अलावडा़ में भाजपा कार्यकर्ता शशीकांत शर्मा के साथ कस्बे के बस स्टैंड से मालपुर रोड़,चिडवाई गांव की और जाने वाले मार्ग सहित श्मशान घाट से आलमपुर की और व तिलवाड़ रोड की और के मार्गों का निरीक्षण किया। सहायक अभियंता खुशबू मीणा ने बताया कि हम राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज देंगे। जिस भी मार्ग की स्वीकृति मिलेगी उसके निर्माण कार्य को कराया जाएगा।
पूठी से शेरपुर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना में दस किलोमीटर सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गत वर्ष ही ठेकेदार के माध्यम से कराया है। जिसमें बिना बरसात आए ही जगह जगह से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है और पूठी से लगभग एक डेढ किलोमीटर आगे करीब सत्तर अस्सी मीटर में ठेकेदार द्वारा सड़क की पटरी ही नहीं बनाई गई है जिससे तेज गति वाहनों के दुर्घटना होने का हमेशा अंदेशा बना रहता है। करीब छः माह तक ठेकेदार द्वारा इस जगह पर सड़क के ऊपर से ही डस्ट डाल दी थी जिससे कोई दुर्घटना ना हो छः माह बाद उसे भी हटा दिया गया। जिससे बड़े वाहन को बचाने के चक्कर में छोटे वाहन चालक इस जगह नीचे गिर के चोटिल भी हो चुके हैं।इस बारे में ना तो ठेकेदार द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा ने बताया कि यह सड़क मार्ग गारंटी अवधी में है क्षतिग्रस्त सडक को ठेकेदार से सही कराया जाएगा । और जंहा पटरी नहीं बनाई है वंहा खेत नीचा होने के कारण मिट्टी उपलब्ध नहीं थी।






