किशोरी मंडल मे भाजपा का स्थापना दिवस मनाया:स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा के साथ करने के लिए किया प्रेरित

Apr 7, 2025 - 17:04
 0
किशोरी मंडल मे भाजपा का स्थापना दिवस मनाया:स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा के साथ करने के लिए किया प्रेरित

थानागाजी (रितीक शर्मा)

 किशोरी मंडल में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भीकमपुरा शक्ति केंद्र पर मनाया कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री रामअवतार चौधरी रहे,
मीडियाकर्मी रितीक शर्मा ने जानकारी में बताया कि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने की  शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया एवं  स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
जिला महामंत्री राम अवतार चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई। पार्टी स्थापना दिवस को 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक रखा गया है । जिसमें 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर प्राथमिक सदस्यों के साथ बैठक कर पार्टी  के इतिहास को बताना है 8 वे 9 अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है और सम्मेलन में तीन वक्ताओं को तीन विषय पर बताना है।
 * भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठन विस्तार।
* भाजपा द्वारा भारतीय राजनीति में लाये गये परिवर्तन।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की 11 वर्ष के  विकसित भारत की ओर की गई ऐतिहासिक यात्रा।
 मंडल स्तर से पूर्व एवं वर्तमान उच्च  पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि को गांव ढाणी-ढाणी चलो अभियान में भाग लेना है जिसके तहत मंदिर,अस्पताल आदि की स्वच्छता अभियान, लाभार्थियों से बातचीत,भाजपा के झंडों के साथ गली मोहल्ले में यात्रा निकालना ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं आपातकाल में गिरफ्तार हुए मीसा बंदियों का सम्मान करना। कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह, धनपाल मीणा, नीलम गोस्वामी, सुनीता देवी जगदीश शर्मा, मनोज शर्मा, विजेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, हीरालाल, मातादीन गुर्जर, भवानी सिंह, राहुल, श्याम लाल मीणा, रामधन सैनी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर  मंडल अध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................