खैरथल में हुई चोरियों के खुलासे की मांग, संयुक्त व्यापार महासंघ ने जताया रोष
खैरथल- तिजारा
शहर में दिन-दहाड़े सूने मकानों की रैकी कर हो रही चोरियों की वारदात की घटनाओं पर संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने बुधवार को थानाधिकारी से मिल रोष प्रकट करते हुए तुरंत वारदातों का राज खोलने की मांग की।
संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा की अगुवाई में मिले व्यापारियों ने बताया कि एक माह में ही शहर में दो सूने मकानों की रैकी कर दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी हो जाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता है। दोनों चोरियां घनी आबादी के बीच मकानों में हुई है। जिसमें एक आनन्द नगर कालोनी में नीरज मदान व सिवाना रोड स्थित आदर्श कालोनी में एक अध्यापक हरीराम रामानी के घर में हुई है लेकिन स्थानीय पुलिस आज तक वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है। थानाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को जल्द मामलों का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ खैरथल अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, महासचिव नामदेव रामानी, अशोक महलवानी, नत्थू मल, टीकम दास मूरजानी,नवल लखानी, राजेंद्र चौधरी, राजकुमार लालवानी, दिनेश गुप्ता, हरीराम रामानी, दिनेश रामानी, निरंजन लाल गुप्ता, सुभाष चन्द्र गुप्ता, सुनील शर्मा, दीपेश रामानी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
- हीरालाल भूरानी