खेड़ली उपजिला अस्पताल का एसडीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण,
भीषण गर्मी को देखते हुए भर्ती और दिखाने वाले मरीजों से की सुविधाओं के बारे में बातचीत, मरीजों को समुचित उपचार सहित ब्यवस्थाओ को सुचारू रखने के दिए निर्देश,
मुख्य सचिव राजस्थान के निर्देश पर देखीं व्यवस्था, कहा- साथ-साथ सफाई, छाया,पानी,कुलर पंखे पर बरते विशेष एहतियात
कठुमर (अशोक भारद्वाज) भीषण गर्मी और नौतपा को देखते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर आज सोमवार को कठूमर एसडीएम सुखाराम पिंण्डेल ने खेड़ली उपजिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम ने भर्ती मरीजों और दिखाने आने वाले मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत एवं जानकारी ली साथ ही अस्पताल के शौचालय ,वार्डों का ,लैब का तथा व्यवस्थाओं का बारीकि से निरीक्षण दिया साथ ही उपस्थिति बीसीएमओ डॉ रविराज एंव चिकित्सालय प्रभारी डॉ अंकित जेटली को गर्मी को देखते हुए मरीजों को छाया पानी दवाइयां कूलर पंखे सुचारु रुप से रखने के लिए दिए साथ साथ सफाई का विशेष ध्यान अपने के दिखा इस दौरान एसडीएम सुखाराम पिंण्डेल ने बताया कि चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने भीषण गर्मी और नौतपा को देखते हुए लोगों से विशेष एहतियात बरतने की भी अपील की है