सरकारी स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण: एसडीएम के निर्देश पर पुलिस की मौजूदगी में चला बुलडोजर
नायब तहसीलदार, थानाधिकारी रहे मौजूद, करीब 15 साल से ईंधन,अन्य सामान डालकर कर रखा था अतिक्रमण,
कठूमर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसेठ में आज सोमवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में चला पीला पंजा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर करीब 15 सालों से अतिक्रमियों द्वारा ईधन तथा अन्य सामान डालकर कब्जा कर रखा था।
जिसका एक परिवाद कठूमर एसडीएम सुखाराम पिंण्डेल के समक्ष आया था जिस पर कठूमर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार खेड़ली लक्ष्मण गुप्ता तथा बहतूकलां थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह गुर्जर मय महिला पुलिसकर्मियों और बल को साथ लेकर बसेठ गांव पहुंचे जहां हल्के विरोध के बाद विधालय की भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त कराया गया। एसडीएम ने इस दौरान कहा कि उपखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि पर लोगों के द्वारा जो भी अतिक्रमण कर रहे हैं। उनकी सूचना मिलने पर उनको भी शीघ्र हटाया जाएगा।
- अशोक भारद्वाज