पवित्र मनन दीप द्वारा सत्संग का हुआ आयोजन
जो राम का नहीं हो सकता वह किसी काम का नहीं होता-गुरुदेव भास्कर
कोटकासिम (संजय बागड़ी) पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं होता। उन्होंने कहा की आज का इंसान इतना स्वार्थी और मोह माया में लिप्त हो चुका है कि वह अपने प्रभु को और असली उद्देश्य को ही भूल गया है। यदि हम अपने राम भगवान के दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे तो हमें जीवन में सब कुछ प्राप्त होगा और इस लोक और परलोक की खुशी मिलेगी। गुरुदेव ने कहा राम को मानते बहुत लोग हैं लेकिन राम की बातों को जीवन मे नहीं उतारते इसलिए हमारा जीवन नहीं बदलता और हमें प्रभु की विशेष कृपा प्राप्त नहीं हो पाती इस दौरान सत्संग परिवार सहित भक्तगण मौजूद रहे।