अधिग्रहण से फले ही टूट गई उपस्वास्थ्य केंद्र भवन गेलरी की फर्श: उठी जांच की मांग
मुंडावर (चरणसिंह चौधरी) मुंडावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नगली ओझा में एनआरएचएम की ओर से बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र में उपयोग से पहले केंद्र के गैलरी की फर्श टूटने का सामने आया है। ग्राम पंचायत भवन के पास बन रहे इस उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करीब 40 लाख की राशि से हो रहा था। बताया जा रहा है कि केंद्र की बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण से हो चुका था। बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी तक अधिग्रहण नहीं की गई थी। लेकिन फर्श का टूटने पर सामने आया है कि बिल्डिंग का निर्माण किस तरह हुआ है जिससे कि चलने से पहले ही टूट गई। फर्श टूटने से घटिया सामग्री का इस्तेमाल होना सामने आया है। एनआरएचएम के कनिष्ठ अभियंता से उपयोग करने से पहले ही फर्श टूट जाने की जन जानने पर कनिष्क अभियंता ने बताया कि इसकी जिम्मेवारी फिलहाल ठेकेदार की है। इधर ग्राम पंचायत सरपंच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि मुझे भी फर्श टूटने की जानकारी मिली है। इसकी जांच करवाई जाएगी।