अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार : मोटरसाईकिल सहित 06 किलो 590 ग्राम गांजा जब्त

बारां (बरकत खान) पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की जप्ती एवम मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत राजेश चौधरी अति० पुलिस अधीक्षक बारों के निर्देशन पुष्पेन्द्र सिंह आढां पुलिस उप अधीक्षक वृत अटरू के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने दौराने नाकाबंदी स्थान राजस्थानी हांडी चिकन ढाबे से आगे सिंगल रोड निकलने के बाद पुलिया के पास अटरू कवाई रोड पर कस्बा कवाई की तरफ से 01 मोटरसाईकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए नजर आये जो पुलिस जीप व जाप्ता को देखकर वापस मुडकर जाने का प्रयास करने लगे जिन पर संदेह होने से उक्त व्यक्तियों को डिटेन किया व नाम पता पुछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम तरूण पुत्र बिरधीलाल जाति प्रजापति (कुम्हार) उम्र 21 साल निवासी महावीर कालोनी खानपुर जिला झालावाड राजस्थान होना बताया तथा पीछे बेठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम कुनाल पुत्र घनश्याम जाति नामदेव उम्र 21 साल निवासी छीपा मोहल्ला बडा बाजार खानपुर जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया। उक्त व्यक्तियों के पास एक काले रंग का पिठ्ठु बैग मिला जिसकी तलासी ली गई तो बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुल शुद्ध वजन 06 किलो 590 ग्राम मिला जिसको मौके पर ही जब्त पुलिस थाना कवाई पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार विजय कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना छीपाबडौद के सिपुर्द किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः-
- 01 तरूण पुत्र बिरधीलाल जाति प्रजापति (कुम्हार) उम्र 21 साल निवासी महावीर कालोनी खानपुर जिला झालावाड राजस्थान ।
- 02. कुनाल पुत्र घनश्याम जाति नामदेव उम्र 21 साल निवासी छीपा मोहल्ला बडा बाजार खानपुर जिला झालावाड राजस्थान






