लक्षिता समूह में बालिकाओं को बताएं सीवर कनेक्शन के लाभ

Jun 19, 2024 - 22:14
Jun 19, 2024 - 22:14
 0
लक्षिता समूह में बालिकाओं को बताएं सीवर कनेक्शन के लाभ

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशाषी अभियंता राजकुमार मीणा के निर्देशन में व कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से शहर के मिंडकिया रोड़, माताभर में लक्षिता समूह चर्चा आयोजित कर बालिकाओं को सीवरेज कनेक्शन के लाभ की जानकारी दी गई। कैप में रुडीप जयपुर प्रशिक्षण विशेषज्ञ राकेश तिवारी ने स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है जो हमें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से परेशान करती है इसलिए सभी कॉलोनी वासी सीवर कनेक्शन करवाए ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि आपके घर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, सभी को ध्यान रखना होगा कि सीवर लाईन में रसोईं व बाथरूम का कचरा, सब्जी, झूठन, चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, गर्भनिरोधक, सेनेटरी नैपकीन, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन व कागज आदि नहीं जाने चाहिये, इनसे सीवर लाईन चोक होगी एवं घर के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी। कार्यक्रम में बीएल गोठवाल ने कहा कि हम सब शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................