प्रधान भींचर ने उन्नीस डब्ल्यूबीएम सड़कों के प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति कि मांग की
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। विधानसभा क्षेत्र मकराना से गत चुनावों में रही भाजपा प्रत्याशी एवं पंचायत समिति मकराना की प्रधान सुमिता भींचर ने जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन को पंचायत समिति मकराना क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाले रास्तों पर मनरेगा के तहत उन्नीस डब्ल्यूबीएम सड़कों के प्रस्ताव भेजकर उनकी स्वीकृति की अभिशंषा की है। सुमिता भींचर ने जिला कलेक्टर को भेजे गए प्रस्ताव में जूसरी बरवाली रोड़ से गिरधारी जी घसवां की ढाणी तक 2.20 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, कालवा मामडोली रोड़ से सुखाराम जी डूडी की ढाणी तक दो किमी डब्ल्यूबीएम sadak, कालवा कजाणा रोड से से भवरांराम भगत की ढाणी तक 1.5 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, मोड़ी चारणा रामसिया रोड़ से डुकिया की ढाणी मोडी चारणा 1.5 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण की अभिशंषा की है। प्रस्ताव मेें आसरवा लोरोली सड़क से शेरजी बाजिया की ढाणी लोरोली तक1.50 किमी, नठेरवालों की ढाणी से बाना की ढाणी कुकड़ोद 1.50 किमी, खेड़ीशीला से देवनारायण गौशाला खेड़ीशीला एक किमी, देवरी कचौलिया मुख्य सड़क से निवादों की ढाणी देवरी 1 किमी, उचेरिया देवरी सड़क से नरसराम जी कड़वा की ढाणी देवरी 1.50 किमी, कालवा मनाना सडक़ से कालवा कजाणा सड़क लोरोली तक 2 किमी, कुकणा की ढाणी से जुणावा की ढाणी रामसिया तक 1.75 किमी, बुडसू कुकड़ोद सड़क से दुधवालों की ढाणी बुडसू तक 1.50 किमी, भींचावा से तेजमाल की ढाणी भींचावा 2.20 किमी, नगवाड़ा से मौखमपुरा 2 किमी, मौखमपुरा से आसरवा 2 किमी, सूथली से राजूराम जी बाना की ढाणी कुकड़ोद 2.10 किमी, रामपुरा से रायसिंह जी की नाडी, रामपुरा से भरनाई 1.50 किमी, विजयपुरा से बाना की ढाणी, कुकड़ोद तक 1.50 किमी, खेड़ीलीला से देवनारायण मन्दिर तक, खेड़ीलीला, डोबड़ी कला 0.50 किमी आदि डब्ल्यूबीएम सड़कों की स्वीकृति मनरेगा के तहत देने की मांग की है।