हरियाली तीज पर होगा ‘हरियालो राजस्थान अभियान‘ का आगाज जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक लगाये जायेंगे पौधे
भरतपुर, 06 अगस्त। मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान ‘हरियालो राजस्थान‘ के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं क्षेत्र के नागरिक पौधारोपण करेंगे, जिन्हें राज जीओ ट्री ऐप के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि राज्य को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री पौधारोपण महाअभियान के माध्यम से हर परिवार को जोड़ते हुए पौधे लगाने व उनकी देखभाल का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान को साकार करने के लिए जिला, उपखण्ड एवं ग्राम स्तर पर 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज जीओट्री ऐप के माध्यम से पौधारोपण करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित कर लक्ष्यानुरूप पिट्स तैयार करायें। उन्होंने समारोह की तैयारियां पूर्ण कर जनप्रतिनिधि, आमजन के साथ महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की फोटो एवं वीडियोग्राफी करवाकर ऑनलाइन पोर्टल geotree.geoplanestolution.in पर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करें।