लोक कलाकारों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किया प्रेरित

Jul 6, 2020 - 22:36
 0
लोक कलाकारों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किया प्रेरित

डीग,भरतपुर 
डीग कस्बे में कोविड - 19 के संक्रमण से लोगो को बचाने और उन्हें सजग करने  के लिए उपखंड प्रशासन के निर्देशन में बृज लोक कला मंच समिति द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जो श्री गणेश मन्दिर से प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्य बाजारो में होते हुए मेला मैदान स्थित नगरपालिका कार्यालय पर संपन्न हुई । इस दौरान बृज लोक कला मंच समिति के कलाकारों ने लोगों को कोरोना से सचेत रहने के लिए रचनाओं व रसिया के माध्यम से जागरूक किया । कार्य वाहक उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरुका ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ना चिंताजनक है तथा इसे रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के नियमों की अनुपालना में जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की कि वह  कोविड - 19 संक्रमण को हल्के में न लेते हुए इसे बढ़ने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें । इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

  • डीग संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow