चौथी क्लास के बच्चे ने गाढ़े झंडे: राज्य में रहा पहला स्थान
राजस्थान में भरतपुर के निजी विद्यालय मे चौथी क्लास के छात्र ने अपने हुनर से परिवार के साथ अपने जिले का नाम रोशन किया है। भरतपुर के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा. हेमंत शर्मा व मां सविता शर्मा के पुत्र मृदुल शर्मा ने यूसीमास (ucmas) द्वारा जयपुर के प्रताप नगर स्थित जानकी देवी विद्यालय मैं 31 अगस्त को आयोजित राजस्थान की स्टेट लेवल मैथ प्रतियोगिता के फाउंडेशन लेवल में 8 मिनट में 200 में से 200 अंक प्राप्त करके अपने लेवल में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया। मृदुल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने ucmas के शिक्षक लोकेश शर्मा और अपने अभिभावकों को दिया है। मृदुल के दादा तारा चंद शर्मा समाज सेवी है। प्रतियोगिता में राजस्थान के समस्त जिलों से बड़ी संख्या में बच्चो ने अपने अपने लेवल मैं भाग लिया था।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय