ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत कार्यवाही: 8 साइबर ठग गिरफ्तार
ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत डीग जिले की खोह थाना पुलिस और पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि धीमरी रोड़ पर तीन लोग बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों को पकड़ने के बाद उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 1 सिम कार्ड और 1 कार जब्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह महंगी साड़ियां सस्ते दामों में बेचने के नाम पर ठगी करते हैं। वह लोगों को झांसे में लेकर एडवांस पैसे ले लेते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। खोह थाना अधिकारी विशम्भर सिंह ने बताया कि दो मुकदमों में 5 साइबर ठग वांछित चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खोह इलाके में घूम रहे हैं। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया। तब घेराबंदी कर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय