कालिया पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन कार्य को रोके जाने को लेकर साधु संतो एवं ग्रामीण जनों की हुई बैठक
भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत अलीपुर के पास स्थित धार्मिक आस्था का केंद्र बना काला पहाड़ पर्वतमाला पर वैध लीज के नाम पर क्रेशर जॉन में अवैध रूप से हो रहे खनन कार्य को रोके जाने की मांग को लेकर साधु संतो और ग्रामीण जनों की एक बैठक आयोजित हुई ।आयोजित बैठक में भुसावर उपखंडाधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दस दिन में अवैध तरीके से हो रहे खनन कार्य को रोक लगाए जाने की मांग रखी है। साधु संत और ग्रामीण जनों ने प्रशासन से मांग रखी है कि ज्ञापन देने के दस दिन में कार्यवाही नही की गई तो साधु संत आत्म दाह कर सकते है।
ग्रामीण जन और साधु संतो ने बैठक में कहा कि काला पहाड़ धार्मिक आस्था का केंद्र है। इसकी हर महीना श्रद्धालु लोग परिक्रमा देकर अपनी मनौतिया मानते है। इस समय इस काला पहाड़ पर क्रेशर जॉन में रात दिन अवैध रूप से खनन का कार्य ब्लास्ट कर किया जा रहा है। और हरियाली नष्ट होने से पर्वत माला बीरान हो रही है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय