शिक्षक संघ राष्ट्रीय भरतपुर शहर के निर्वाचन संपन्न
भरतपुर। दिनांक 22/9/24 । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा भरतपुर शहर के जिला निर्वाचन का कार्यक्रम जगन्नाथ प्रसाद कक्कड़ राउप्रावि अटलबंध में निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय एवं पर्यवेक्षक हरिशंकर शर्मा के सान्निध्य में सर्वसम्मति से सम्पन्न कराया गया। उपशाखा भरतपुर शहर के लिए लोकेश फौजदार शीशवाड़ा अध्यक्ष एवं ओम कुमार शर्मा को मंत्री चुना गया। राकेश कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,महेंद्र कुमार गुप्ता सभाअध्यक्ष , सत्येंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सुश्री ट्विंकल बंसल महिला उपाध्यक्ष , अनु चौधरी महिला मंत्री , राजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष , गजेंद्र सिंह व रविंद्र सिंह का अध्यापक प्रतिनिधि एवं व.अ.प्रतिनिधि के रूप में चुनाव सर्वसहमति से किया गया ।
इसके साथ ही चार प्रदेश महासमिति के सदस्य महेश चंद्र शर्मा, ओमप्रकाश खूँटेला, लाखन सिंह जघीना राकेश कुमार शर्मा को चुना गया। उपशाखा शहर से जिला महासमिति सदस्य के लिए प्रदीप कुंतल ,गजेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार सत्येंद्र सिंह ,राकेश कुमार शर्मा परशुराम शर्मा ,महेश चंन्द्र शर्मा , मुकेश चंद शर्मा ललित कुमार, हरि विलास, राजेंद्र सिंह ,राजेश कुमार, सुश्री ट्विंकल बंसल, गौरी शंकर पांण्डेय, डॉक्टर अशोक कुमार व महेंद्र गुप्ता निर्वाचित किए गए ।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक ने पद की शपथ ग्रहण कराई। वरिष्ठ शिक्षक नेता महेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष लाखन सिंह जघीना ने आभार व्यक्त किया ।