टपूकड़ा महाविद्यालय में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय में संचालित एनएसएस इकाई में नव प्रवेशित स्वयं सेविकाओं को अभिप्रेरणा देने हेतु तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य व एनएसएस प्रभारी प्रो मनोज चौपड़ा ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं एनएसएस की सत्रपर्यंत चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए एक आदर्श स्वयंसेविका के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को माई भारत पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ उमा शर्मा ने स्वच्छता पर स्वयं सेविकाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की बात कही। प्रो डॉ रविन कुमार ने अपने वक्तव्य में स्वयं सेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए परिवार कल्याण पर प्रकाश डाला। प्रो शकील अहमद ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में एनएसएस स्वयं सेविकाओं की भूमिका पर बल दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, स्वयं सेविकाओं सहित बड़ी संख्या में अन्य छात्राएं भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो चौपड़ा के द्वारा किया गया।