मांसपेशीय दुर्विकास पीडित विशेष योग्यजन को उपलब्ध करायी जायेगी वित्तीय सहायता
भरतपुर, 09 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मांसपेशीय दुर्विकास पीडित विशेष योग्यजन को व्हीलचेयर क्रय हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक सविता कृष्णिया ने बताया कि योजना के अन्तर्गत राज्य के हर आयु के मूल निवासी किसी भी प्रकार के मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ठ विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक विशेष योग्यजन को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मांसपेशीय दुर्विकास पीडित विशेष योग्यजन को व्हीलचेयर क्रय हेतु 1 लाख रूपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने बताया कि योजना के सम्बंध में आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश निदेशालय की वेबसाईट www.dsap.rajasthan.gov.in एवं जिला कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कमरा नं. 31 कलेक्ट्रेट परिसर भरतपुर से प्राप्त किये जा सकते हैं।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय