साइबर ठगों से पुलिस की मुठभेड़: 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक हुआ फरार
टीम ने 5 राउंड किए फायर , एक आरोपी को गोली लगी
भरतपुर में साइबर ठगों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मामला जुरहरा थाना इलाके का है। घटना रविवार-सोमवार की रात 1 बजे थाना इलाके के गावड़ी-नौनेरा के बीच हुई। पुलिस को साइबर ठगों की लोकेशन मिली थी। दबिश दी तो टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने 5 राउंड फायर किए। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। एक आरोपी फरार हो गया। कुल 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जुरहरा थाने के ASI जगराम ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके के गांव गावड़ी में रहने वाले भाई शरीफ और मुश्ताक साइबर ठगी करते हैं। वे मेवात क्षेत्र के दूसरे लड़कों को भी ठगी के तरीके सिखाते हैं। सूचना मिली कि सोमवार को शरीफ और मुश्ताक साइबर ठगी के लिए अपने गिरोह से मिलने जा रहे हैं। इनके पास फर्जी सिम, फर्जी ATM और अवैध हथियार हैं। पुलिस को इनपुट मिला कि दोनों को पुलिस एक्शन की भनक लग गई और वे दूसरे गांव जाकर ठगी की वारदात करने वाले थे। रविवार देर रात गिरोह के गावड़ी से नौनेरा की ओर जाने के इनपुट मिले।
सूचना पर जुरहरा पुलिस कुंदन के नगला इलाके में नहर के पास पहुंची। दोनों ठग भाई मुश्ताक और शरीफ तेज रफ्तार बाइक चलाते दिखे। पुलिस टीम को देख बाइक सवारों ने गाड़ी नहर की तरफ घुमा दी। पुलिस ने पीछा कर उन्हें रुकने के लिए कहा। आरोपी भागते रहे और पुलिस की टीम को गालियां देते रहे। मुश्ताक बाइक चला रहा था और शरीफ ने पुलिस टीम पर हिट फायर कर दिया। पुलिस की टीम ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने फायरिंग नहीं करने की चेतावनी दी।
शरीफ पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा। जवाब में पुलिस ने 5 राउंड फायर किए। एक गोली शरीफ के पैर में लगी। इस दौरान मुश्ताक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने शरीफ से मोबाइल, सिम, कट्टा और कारतूस जब्त किया। शरीफ को जुरहरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी तरफ कैथवाड़ा थाना पुलिस ने 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। 2 नाबालिगों को डिटेन किया है। आरोपियों से 13 मोबाइल, 15 फर्जी सिम और 1 ATM कार्ड जब्त किया है।
कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए 10 साइबर ठग
थाना अधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया- 9 जून को सूचना मिली थी कि 3 दिन से खेड़ा बासौली, पहाड़, धर्मशाला, सोलपुर के जंगल इलाकों से साइबर ठगों की लोकेशन आ रही है। सूचना पर जुरहरा और कैथवाड़ा थाने से दो अलग-अलग टीमें गठित की। दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया- चोरी के फोन और सिम 2 से 3 हजार रुपए हसन निवासी खेड़ा गांव से खरीदते हैं। इसके अलावा ठगी की रकम को साइबर ठग सब्बा निवासी सोलपुर उन्हें निकाल कर देता है। इसके बदले वह कमीशन लेता है। तलाशी के दौरान आरोपियों से 13 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 1 ATM कार्ड मिले। आरोपी होटल बुकिंग, पीजी बुकिंग, सस्ते दाम पर ऑनलाइन सामान का झांसा देकर लोगों से ठगी करते हैं।