खैरथल में जाम से आमजन परेशान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल शहर में दीपावली सीजन के दौरान शुक्रवार और शनिवार को रेलवे फाटक के पास लगे जाम ने आमजन को परेशान कर दिया। जाम की वजह से अंडरपास और आसपास के मार्गों पर वाहन रेंगते रहे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दीपावली के दौरान पुलिस की व्यवस्था से राहत महसूस कर रहे स्थानीय लोग,
त्योहार के बाद पुलिस व्यवस्था में कमी देखकर निराश हुए। रेलवे फाटक के पास ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए केवल एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही देखने को मिला, जबकि स्थानीय पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं थी। इस वजह से जाम की स्थिति गंभीर बनी रही और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि खैरथल में जिला मुख्यालय और अन्य प्रमुख स्थानों पर जाम की समस्या को देखते हुए स्थायी रूप से पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। नागरिकों का कहना है कि यदि नियमित तौर पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, तो जाम की समस्या से राहत मिलेगी और यातायात सुचारू रहेगा।