विश्व के महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह उदारवाद और आर्थिक विकास के जनक : डॉ. शर्मा
मुंडावर (देवराज मीणा) मुंडावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में एनएसएस प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व के महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी.आर. शर्मा ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान की और सन 2008 में जब संपूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था डूब चुकी थी, उस समय भी डॉ.सिंह के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की गई। सन 1991 में इनके द्वारा आर्थिक उदारीकरण की नीति अपनाई गई, जिसका लाभ अभी तक भारतीय अर्थव्यवस्था को मिल रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके बारे में एक बार कहा था कि जब डॉ. मनमोहन सिंह बोलते हैं तो, पूरी दुनिया सुनती है। उनके द्वारा किए गए मनरेगा, आधार कार्ड, भोजन का अधिकार, आरटीई और आरटीआई जैसे कार्य आज भी भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीतिक व्यवस्था में मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। समारोह में कॉलेज सचिव डॉ. प्रेमलता शर्मा, कॉलेज निदेशक डॉ. भगवान शर्मा, सहायक प्रोफेसर अलका चौधरी, सोनाली शर्मा, प्रीति स्वामी, सीमा जांगिड़, प्रिया सैनी, दिव्या सैनी, शालू सैनी, निशा सैनी, नेहा सैनी, गरिमा शर्मा एवं मुस्कान चौधरी सहित अनेक विद्वान उपस्थित रहे