सड़क किनारे खड़े तीन लोगो को स्कूल वैन ने मारी टक्कर गंभीर घायल अलवर रैफर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे के समीप रसगन-पेहल रोड - पर शनिवार को सड़क किनारे खड़ी युवती सहित तीन जनों को एक अनियंत्रित स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों जने घायल हो गए। युवती अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए भाई व परिचित के साथ खैरथल आई थी। वैन में भी प्राइमरी क्लास के स्कूली बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। जबकि इलाके में वायु प्रदूषण के चलते कलेक्टर ने प्राइमरी क्लास के बच्चों का अवकाश घोषित किया हुआ है। इसके बाद भी वैन में छोटी कक्षाओं के बच्चे छुट्टी के बाद घर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मातोर रोड स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल की वैन रसगन पेहल गांव की तरफ दोपहर में करीब 2.30 बजे बच्चों को छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी। नवोदय स्कूल के पास मऊ पीपली तहसील मुंडावर निवासी नीशू पुत्री रमेश चंद अपने भाई मोहित व गांव के सचिन के साथ बाइक साइड में लगाकर सड़क किनारे खड़ी थी। तभी स्कूल वैन ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। जिनको सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में भर्ती कराया गया, जहां से मोहित को अलवर रैफर किया गया है। जबकि सचिन व नीशू को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है। घायल युवती नीशू की 6 दिसंबर की शादी है। जिसके कार्ड बांटने के लिए बाइक से वह अपने भाई व परिचित के साथ खैरथल आई थी। नीशू के पिता का स्वर्गवास हो चुका है। घटना की सूचना पर खैरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि घटना के बाद वैन चालक ही घायलों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा।