जिला कलक्टर ने किया सीएचसी तिजारा का किया औचक निरीक्षण:8 अनुपस्थित कर्मचारीयों को दिए नोटिस
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे सीएचसी तिजारा का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर शुक्ला ने अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे पहले चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिया। उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित मिले 8 डॉक्टर एंव कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए।
जिला कलक्टर ने अस्पताल कंपाउंड में वाहन इधर-उधर खड़े होने पर नाराजगी जताते हुए सुनियोजित तरीके से पार्किंग करवाने के निर्देश दिए। लेबर वार्ड की सभी नर्स से प्रसव कराने के उपरांत साफ सफाई के तरीकों की जानकारी ली व संतुष्ट जवाब मिलने पर उन्होंने सभी नर्स की प्रशंसा भी की। जनरल वार्ड में साफ सफाई न मिलने पर वार्ड प्रभारी को फटकार लगाते हुए तुरंत साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के उपकरणों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल में काम कर रहे कार्मिकों से उनके कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के गेट पर बने रैंप पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन आकाश के तहत बनाए गए एमएनटीसी वार्ड का निरीक्षण किया व इलाज किए जा रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनको दिए जा रहे आहार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने लैब में की जा रही विडाल, टीवी, सीबीसी सहित विभिन्न जांच की जानकारी ली। हीट वेव, मौसमी बीमारी के कारण भर्ती मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई से असंतुष्ट होते हुए नियमित रूप से साफ सफाई एवं ब्लीचिंग का छिड़काव करने के निर्देश दिये। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया।