संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा के भिवाड़ी पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद
भिवाड़ी (मुकेश कुमार) आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद अपनी संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा के साथ गुरुवार को शाम करीब 5:00 बजे भिवाड़ी पहुंचे। कई प्रदेशों से होकर आ रही इस यात्रा ने राजस्थान में भिवाड़ी से प्रवेश किया और अलवर के मालाखेड़ा में जाकर यह विशाल जनसभा में तब्दील होगी। एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद की संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा शाम करीब 5:00 बजे भिवाड़ी के मनसा चौक पर पहुंची जिसका कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया, इस दौरान जय भीम और जय संविधान के नारे लगाए।
इस दौरान आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी हम गुलामी की बेटियों से बंधे हुए हैं देश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की सरकारों ने राज किया है लेकिन सही मायने में आजादी अभी तक नहीं मिल पाई है। राजस्थान में बेरोजगारों के हकों पर डाका डाला जा रहा है प्राइवेट बसों में बैठकर पेपर लीक किए जा रहे हैं करोड़ अरबो रुपए के घोटाले हो रहे हैं।
सही मायने में आजादी पाने के लिए इन सरकारों से आजाद होना पड़ेगा चंद्रशेखर आजाद ने आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका सहयोग करने का आवाहन किया साथ ही कहा कि समाज में जब तक हमारी बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं रहेगी तब तक हम सही मायने में आजाद नहीं हो सकते हैं।
केंद्र की भाजपा सरकार कई बार संविधान को बदलने की बात कर चुकी है आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी संविधान की समीक्षा करने की बात कह चुके हैं इसलिए आज भारत का संविधान खतरे में है और इसे बचाने के उद्देश्य से ही यह संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। देर शाम करीब 6:00 बजे चंद्रशेखर आजाद अपने लंबे चौड़े काफिले के साथ अलवर के मालाखेड़ा के लिए निकल गए।