एडीईओ ने कादर नंगला गांव के सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया

खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
समीपवर्ती कादर नंगला गांव स्थित शहीद श्याम सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का शुक्रवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अलवर जयप्रकाश शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं एमडीएम, पोषाहार, दुग्ध बाल गोपाल योजना, पुस्तकालय, छात्रों की उपस्थिति, होमवर्क कॉपी और पानी की टंकी की सफाई अवलोकन किया गया। अधिकारी ने विशेष रूप से - विद्यालय स्टाफ के ड्रेस कोड में उपस्थित होने और छात्रों के व्यवस्थित पहनावे की प्रशंसा की। अधिकारी ने स्टाफ के साथ बच्चों की शिक्षा पर चर्चा करते हुए सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिए कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुमित यादव, सुदेश कुमार, आशा रानी, अंजू, ललिता, मनीषा, पूनम और आदित्य सहित स्टाफ उपस्थित रहा।






