रेल मंत्री सहित अधिकारियों से की शिकायत : रेलवे ठेकेदार की हठधर्मिता, फाटक से प्लेटफार्म का रास्ता बंद

खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
शहर के रेलवे स्टेशन पर एक साल से चल रहे अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्य की आड़ में रेल ठेकेदार की ओर से प्लेटफार्म नंबर एक के रास्ते को एक साल से स्लीपर डाल कर अवरुद्ध किया हुआ है जिससे आमजन को काफ़ी असुविधा हो रही है।
यात्रियों ने बताया की खैरथल स्टेशन पर पेसेंजर, सुपर फ़ास्ट, मेल समेत कई सवारी गाड़ियों का ठहराव है। इन ट्रेनों से हजारों लोग रोजाना यात्रा करते है लेकिन निर्माण कार्य की आड़ में फाटक से प्लेटफार्म नंबर एक को जाने वाले रास्ते पर स्लीपर डाल कर बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से वृद्धजन, महिलाएं काफ़ी परेशान है। प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने आने के लिए मुख्य रास्ता ही नहीं है। दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने का रास्ता आवासीय बस्ती के बीच से निकलता है जो अमीर की चक्की के पास से हेमूकालानी चौक पर मिलता है।बाजार में भीड़ होने व रास्ता जाम होने पर कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। वही बूढ़े, बुजुर्ग, महिलाओं को भारी असुविधा होती है। दैनिक रेल यात्री संघ ने रेल मंत्री सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर तुरंत प्लेटफार्म एक का रास्ता खुलवाने व दो नंबर प्लेटफार्म का रास्ता सब्जी मंडी के पास जोहड़ में से रास्ता निकालने की मांग की है। इस संबंध में जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह को भी अवगत कराया जा रहा है।






