राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिमरावली गोड में हुआ योग सत्र का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
श्री गोविन्द देव परोपकारी ट्रस्ट के तत्त्वाधान मे शहीद गिर्राज सिंह रा उ मा वि चिमरावली गोड में योग सत्र का आयोजन हुआ इस अवसर पर
तनाव मुक्त जीवन जीने की सलाह देते हुए सभी को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी । गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के उद्देश्य से योग सत्र का आयोजन किया गया ।पतंजलि वैलनेस योगाचार्य केदार नाथ शर्मा द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया प्राणायाम में भ्रामरी प्राणायाम उद्गीथ प्राणायाम अनुलोम विलोम प्राणायाम प्रणव प्राणायाम के अभ्यास के साथ साथ लंबाई बढ़ाने के आसनों में चक्रासन हलासन सर्वांगासन भुजंगासन पश्चिमोत्तानासन एवं सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास कराया आहार में देसी गौ माता का दूध दही घी छाछ व गो पीयूष लेने के लिए प्रेरित किया नीम गिलोय आंवला एलोवेरा हल्दी तुलसी व्हीटग्रास के सेवन के लिए प्रेरित किया तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया सभी छात्र-छात्राओं ने मनोयोग पूर्वक योगाभ्यास किया । उपप्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर शिवचरण शारीरिक शिक्षक मगन लाल जाट राम निवास योगी फूल चंद अवस्थी मुकेश कुमार भरत लाल प्रिया मनीषा सरिता कल्पना काजल अमन केशव विद्यार्थि अध्यापक आदि मौजूद रहे ।