पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के बोरावड़ रोड़ पर स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने मकराना उपखंड के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम डाबड़ियाँ में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से परेशानी के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को अवगत कराया कि बिजली की कटौती और समय पर बिजली नहीं मिलने से घरेलू उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान है। समस्या निराकरण हेतु पूर्व विधायक श्री राम भींचर ने मौके पर ही विद्युत विभाग के इंजीनियर आर पी सोनी को बुलाकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराकर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से कराने, प्रत्येक घरेलू उपभोक्ताओं को समय पर पूर्ण बिजली मिले ग्रामीणों की शिकायत को तुरंत समाधान हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और समाधान हेतु त्वरित कार्यवाहीं हेतु निर्देशित किया।