मूंग की खरीद को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री से मिले पुर्व विधायक श्री राम भींचर व प्रधान सुमिता भींचर
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मंगलवार को जयपुर में मकराना के पुर्व विधायक श्रीराम भींचर व मकराना प्रधान सुमिता भींचर डीडवाना-कुचामन जिले में मूंग की खरीद को पुनः शुरू करने को लेकर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक से उनके आवास पर मुलाकात की। पुर्व विधायक ने मंत्री को बताया कि 11 दिसंबर के बाद मूंग की खरीद नहीं हो रही है और किसानों के पास मूंग अभी बहुत पड़ा है। मकराना प्रधान सुमिता भींचर ने मंत्री गौतम कुमार दक से आग्रह किया कि मूंग की खरीद पुनः शुरू करवाई जाए जिससे किसानों को अपनी मूंग का उचित मूल्य मिल सकें। इस पर मंत्री ने कहा की मूंग की खरीद का समय बढ़ा दिया जाएगा जिस पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा की पूरी उम्मीद है कि इस हफ्ते मूंग की खरीद पुनः शुरू हो जाएगी। जिस पर पुर्व विधायक व प्रधान सुमिता भींचर ने मंत्री गौतम कुमार दक को धन्यवाद दिया और आभार जताया।