डाक जीवन बीमा पॉलिसी सुरक्षित भविष्य के लिए ली वह अब परिवार के काम आई
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) व्यक्ति जीवन बीमा पॉलिसी में अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करता है मगर यह पीड़ादायक तब हो जाता है जब किसी मृतक के दावेदार को बीमा की रकम के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके उलट खैरथल में डाक विभाग ने सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाते हुए एक बुजुर्ग मां के दर्द को समझते हुए जीवन बीमा पॉलिसी के दावे पर त्वरित कार्य करते हुए भुगतान किया। खैरथल निवासी गीता देवी पत्नी हुक्म चंद के दो पुत्र थे जिनमे एक की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व तथा दुर्भाग्य से दूसरे पुत्र की मृत्यु माह पहले हो गई थी। माता पिता के लिए यह एक बड़ा वज्रपात था। वहीं इनके पुत्र बलदेव के नाम डाक जीवन बीमा की पॉलिसीज थी। इस संदर्भ में उनके मिलने वाले सीताराम गुप्ता भानोतवाले तथा अभिकर्ता अशोक सेठी ने उनका सहयोग करते हुए कागजी खानापूर्ति करवाकर उप डाकपाल गोविंद लालवानी के समक्ष प्रकरण को रखा। इस पर लालवानी ने अपने सहयोगियों बच्चन सिंह मीणा, पूजा चौधरी एवं बहरोड़ में कार्यरत सचिन चौधरी के साथ मिलकर इस पूरे मामले को त्वरित गति से निपटाया। उप डाकपाल गोविंद लालवानी ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की डाकजीवन बीमा योजना में खैरथल निवासी स्व. बलदेव के नाम से जारी ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसीज पर मृतक के दावेदार उनकी माता श्रीमती गीतादेवी w/o हुक्म चन्द निवासी खैरथल के समस्त दस्तावेज जांचने के पश्चात 4 दिवस के अन्दर भारतीय डाक विभाग की बहरोड बीमा शाखा द्वारा चेक जारी कर सोमवार को भुगतान किया गया। उक्त पालिसी में नामित को ढाई लाख से ज्यादा का चेक प्रदान किया गया। इससे पूर्व भी उक्त दावेदार को नवंबर माह में 6,42,000 के भुगतान चेक दिए जा चुके हैं। डाक विभाग की इस सकारात्मक कार्रवाई से जहां बुजुर्ग माता-पिता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा वहीं आमजन में भी इससे विभाग के प्रति प्रसन्नता है।