जनसुनवाई के दौरान विधायक खेड़ली और कठूमर के बीच टोल टैक्स हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन
खेडली ,अलवर
अलवर जिले के खेडली मे कठूमर विधायक रमेश खींची द्वारा खेड़ली में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अभिभाषक संघ, पार्षद और स्थानीय लोगों द्वारा खेड़ली कस्बे के दोनों ओर टोल टैक्स को लेकर मुद्दा उठाया गया और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों ने बताया कि खेड़ली-कठूमर एक तहसील के दो कस्बे होने और आपस में मात्र 12 किमी दूरी होने के बावजूद स्थानीय लोगों को टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। वहीं, जिला हेड क्वार्टर अलवर जाने के लिए स्थानीय लोगों को चार टोल टैक्स देने पड़ते हैं। इधर, 55 किमी भरतपुर जाने के लिए तीन जगह टोल टैक्स देना पड़ता है। विधायक रमेश खींची ने बताया कि मामले को लेकर स्थानीय एवं उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से स्टेट हाईवे 22 पर मौजूद अरूवा टोल टैक्स को खेड़ली और कठूमर के लिए मुक्त करने की बात कही।
मामले में विधायक ने अधिकारियों से बात कर खेड़ली-कठूमर लोगों के लिए उक्त टोल टैक्स को मुक्त करने की बात कही है। जिस पर शीघ्र ही स्थानीय लोगों को एक टोल टैक्स से मुक्ति मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उन्होंने खेड़ली कस्बे से 5 किलोमीटर की दूरी पर भरतपुर जिले में स्थित अलीपुर टोल टैक्स को भी स्थानीय लोगों के लिए मुक्त करने को लेकर भरतपुर जिले के अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही।