वार्षिकमहोत्सव के अवसर पर श्रीराम लला की शोभायात्रा निकाली
हनुमान जी मदिर परिसर से गाँव के मुख्य मार्ग से होते हुए फिर हनुमान जी मदिर पहुची
सिरोही (रमेश सुथार) जिले के वराडा मे हनुमान जी मंदिर परिसर से वार्षिक महोत्सव श्री राम लला की शोभायात्रा डीजे की धुन के साथ भव्यरथनुमा गाडी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यात्रा गाँव के मुख्य मार्गो से होते हुये हनुमान जी के मंदिर पर पहुँची। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा में श्रदालु महिलाये भजन गाते हुए चल रही थी। शनिवार को सुबह आठ बजे श्रीराम व हनुमान जी की पूजापाठ की गई .शोभायात्रा निकालने के बाद मदिर परिसर मे श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की