युवती के साथ मिलकर उसके प्रेमी को लूटने के आरोपी तीन युवक गिरफ्तार

भरतपुर।(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान में भरतपुर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ मिलकर उसके प्रेमी युवक को लूटने की वारदात में शामिल तीन युवकों को थाना पुलिस द्वारा डकैती के आरोप में वपर्दा गिरफ्तार करने के साथ विधी से संघर्षरत दो बालकों को पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है। थानाधिकारी उद्योग नगर गंगासहाय द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बंध प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात की मास्टर माइंड युवती न्यायिक अभिरक्षा में चल रही है जबकि गिरफ्तार आरोपी युवको के नाम अशोक कुमार पुत्र वीरेन्द्रसिंह जाट 22 साल व जीतू पुत्र इतवारी जाटव 21 साल निवासी डहरा थाना कुम्हेर जिला डीग तथा कृष्णा उर्फ राना पुत्र भागसिंह ठाकुर 20 साल निवासी गोलपुरा पोस्ट डहरा थाना कुम्हेर जिला डीग बताये गए है।
गत वर्ष 11 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के धौरमुई चौराहा से अगुवा कर जंगल मे लेजाकर की गई लूट की इस वारदात को लेकर सुरेन्द्रसिह पुत्र स्वर्गीय फतेहसिह जाट उम्र 27 साल निवासी बाईजटट थाना सूरौठ जिला करौली ने अंशिका देवी पुत्री गया प्रसाद 20 साल प्रजापति निवासी पस्तूर कुइंया पोस्ट वीसलपुर थाना विलसंडा जिला पीलीभींत उत्तरप्रदेश को नामजद कर दर्ज कराए मामले में बताया था कि आरोपी युवती काफी समय से उसके संपर्क में थी जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। लूट की इस घटना के समय पीड़ित युवक अपने साथी आर्यन निवासी सुभाष नगर, सुशील कुमार व एक अन्य के साथ कार से घटनास्थल पहुचा था लेकिन जब उनके साथ आधा दर्जन युवको ने मारपीट शुरू की तो साथी आर्यन व अन्य युवक कार लेकर मोके से भाग खड़े हुए। बाद में आरोपी युवती अपने साथियों के साथ सुरेन्द्र सिह ब सुशील को बाइको पर बिठा कर जंगल मे ले गए और मारपीट करते हुए उनसे 5200 रूपये व दो मोबाइल फोन छुडा लिये। साथ ही पीड़ित युवक को नग्न करके व अंशिका को अर्द्ध नग्न करके वीडियो बना फ़ोनपे से 20 हजार रुपये ट्रांसफर करने का दवाव बनाया। पुलिस की इस कार्यवाही के लिए गठित टीम में कांस्टेबल राकेश 656, रनवीर सिंह 2349, गजेन्द्र सिंह 138 व महिला कांस्टेबल श्रीमती भावना 284 शामिल थे।






