अज्ञात कारणों के चलते 45 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, मौत के आगोश में समाया
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत दिल्ली दरवाजा के पास लाल खान मंदिर के समीप 45 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
एएसआई हितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । मृतक का नाम हरीश कुमर लाल निवासी लाल दास मंदिर दिल्ली दरवाजा का रहने वाला है।
जानकारी यह भी मिली है मृतक की पत्नी पांच सालों से अपने मायके रहती थी और मृतक को इस बात का पता लगा कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है । मृतक शराब भी का भी आदि था। संभवतः इसी से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।