जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी की कार्यवाही: कैन्टरा, ट्रक, मोटरसाईकिल चोरी के मामलो में फरार मुल्जिम को किया गिरफ्तार
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) भिवाड़ी के जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी ने कैन्टरा, ट्रक, मोटरसाईकिल चोरी के मामलो में फरार मुल्जिम को गिरफ्तार किया। डीएसटी टीम प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि राजस्थान भिवाडी, चौपानकी, खुशखेडा, यूआईटी भिवाडी, नूंह मेवात हरियाणा, दिल्ली, से कैन्टरा, ट्रक, मोटरसाईकिल चोरी के मामलो में सोहिल पुत्र इकबाल जाति मेव उम्र 25 साल निवासी बावला थाना तावडू जिला नूहं मेवात हरियाणा, फरार चल रहाऔ है और लगातार वाहन चोरी की वारदातो को अन्जाम दे रहा है जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा जिला स्पेशल टीम भिवाडी को उक्त कुख्यात बावला गैंग के मुख्य सरगना सोहिल बावला को पकडने के निर्देश फरमाये जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर काम करते हुए अपने आसूचना तंत्र से सोहिल बावला को चिन्हित किया गया। उक्त आरोपी का गावं भिवाडी ( राजस्थान), हरियाणा सीमा से नजदीक होने की बजह से बदमाश आसानी से वाहन चोरी की बारदात को अन्जाम देकर हरियाणा सीमा में प्रवेश कर जाता और पुलिस को घटना की जब तक सूचना मिलती, नाकाबन्दी की जाती तब तक आरोपी निकल जाता। बावला गांव तावडू हरि क्षेत्र का चोरी, लूट, डकैती, के मामलो में कुख्यात गांव होने की बजह से गांव से आरोपियो की सुचना प्राप्त करना पुलिस के लिये चुनौती पुर्ण कार्य होने की बजह से वाहन चोरी के कुख्यात बदमाश सोहिल को पकडना बामुश्किल काम था। जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार आरोपी की गतिविधियो पर नजर रखी गयी। आरोपी नशे का शौक पुरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम देता था । जिला स्पेशल टीम के हैड कानि. मन्दीप सिहं को सूचना मिली की सोहिल अपने गांव से वारदात करने के लिये चोरी की मोटरसाईकिल से भिवाडी आ रहा है आदि सूचना पर डीएसटी भिवाडी द्वारा आरोपी सोहिल को रामपुरा कट तावडू रोड भिवाडी से गिरफ्तार किया गया जिसके पास चौरी हुई मोटरसाईकिल स्प्लैन्डर प्लस मिली जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हुई थी।