दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) देश की राजधानी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कस्बे में जश्न मनाया l कस्बे के पुराने बस स्टैंड चौराहे खंडेलवाल धर्मशाला के पास में भाजपा के कार्यकर्ता जैकी खंडेलवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न एक दूसरे को लड्डू खिलाकर एवं पटाखे बजाकर डीजे की धुन पर मनाया l साथ ही संगठन के समर्पित सिपाही के रूप में ईमानदारी काम करने का सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया |
भाजपा कार्यकर्ता जैकी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की भ्रष्ट और झूठ की राजनीति को करारा जवाब दिया है। और भाजपा पर विश्वास जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया और केजरीवाल की झूठ और भ्रष्ठाचार की राजनीति की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है। इस अवसर पर जैकी खंडेलवाल सतीश बसवाल प्रकाश प्रजापत मुकेश खंडेलवाल सचिन गावा सागर अरोड़ा आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।






